बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. गुरुवार को रास्ता रोको कार्यक्रम के तहत प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारियों का घेराव किया गया. संघ के प्रमंडलीय सचिव अमरनाथ कुमार ने बताया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी.
सचिव ने बताया कि 13 मार्च को रेल डाक रोको कार्यक्रम किया जायेगा. हड़ताली कर्मचारियों ने प्रमंडलीय कार्यालय, प्रधान डाकघर के परिसर में धरना दिया गया. धरने में अमरनाथ कुमार, विमल कुमार राय, रामरंजन सिंह, मल्लिक राय, रामायण सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण डाकसेवक उपस्थित थे. प्रमंडलीय अध्यक्ष ने बताया कि पूरे खगड़िया एवं बेगूसराय के सभी डाकघरों में ताला लटका हुआ है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डाककर्मियों की हड़ताल से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. विभिन्न कार्यो को लेकर पहुंचने वाले लोग बैरंग लौट रहे हैं. पूरे दिन डाकसेवक कार्यालयों में नारेबाजी करते रहे.