23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर जदयू महिला इकाई ने पीएम पुतला फूंका

तसवीर- पुतला के साथ प्रदर्शन करती जदयू महिला इकाई के सदस्यतसवीर-11 बेगूसराय(नगर). नगर जदयू महिला इकाई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर पीएम मोदी व भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सैकड़ों महिलाएं शहर के ट्रैफिक चौक से निकल कर भ्रमण करते हुए […]

तसवीर- पुतला के साथ प्रदर्शन करती जदयू महिला इकाई के सदस्यतसवीर-11 बेगूसराय(नगर). नगर जदयू महिला इकाई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर पीएम मोदी व भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सैकड़ों महिलाएं शहर के ट्रैफिक चौक से निकल कर भ्रमण करते हुए समाहरणालय चौक पर पहुंच कर पुतले को आग के हवाले किया. महिलाओं ने 14 मार्च को जदयू के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा काला कानून(भूमि अधिग्रहण) के विरोध में सामूहिक उपवास को सफल बनाने का आह्वान किया. अनिता मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसान और गरीब विरोधी है. लोकसभा के चुनाव में झूठा आश्वासन देकर यह सरकार बनी. कम समय में ही देश की जनता इस सरकार के असली चेहरे को पहचान गयी है. एक बार फिर बिहार में नीतीश के नेतृत्व में जदयू की सरकार बनेगी. इस मौके पर डॉ राजकुमारी देवी, सावित्री देवी, शबनम सिंह, अंजु देवी समेत अन्य महिलाओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें