21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक नियम की उड़ रहीं धज्जियां

किशोर व अप्रशिक्षित चालकों की गलतियों से हो रही घटनाओं में वृद्धिबेगूसराय(नगर). वाहन दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि से क्षेत्र के लोग चिंतित हैं. जब अभिभावक अपने बच्चों को साइकिल से विद्यालय या बाजार भेजते हैं तो उन्हें आशंक ा बनी रहती है कि उनका बच्चा सकुशल घर लौट पायेगा कि नहीं. एनएच 28 एवं 31 […]

किशोर व अप्रशिक्षित चालकों की गलतियों से हो रही घटनाओं में वृद्धिबेगूसराय(नगर). वाहन दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि से क्षेत्र के लोग चिंतित हैं. जब अभिभावक अपने बच्चों को साइकिल से विद्यालय या बाजार भेजते हैं तो उन्हें आशंक ा बनी रहती है कि उनका बच्चा सकुशल घर लौट पायेगा कि नहीं. एनएच 28 एवं 31 की बात कौन कहे, बाजार क्षेत्र में वाहन चालक बाइक, साइकिल सवार व पैदल यात्रियों का ध्यान नहीं रखते हैं. जानकारों के अनुसार इन दिनों वाहनों की लगातार हो रही वृद्धि के चलते अप्रशिक्षित किशोर चालकों के द्वारा गाडि़यों को चलाया जाता है. नतीजा है कि दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. ये ओवरलोडिंग, ओवरटेकिंग, अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन, मदिरा पान कर अपने जीवन के साथ लोगों की जिंदगी खतरे में डालते हैं. संबंधित पदाधिकारियों की लापरवाही के चलते ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. इन दिनों जितने भी छोटे व बड़े वाहनों को चालकों के द्वारा चलाया जाता है, उनमें अधिकांश के पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस नहीं है. इससे पैसे कमाने की होड़ में अप्रशिक्षित चालकों से गाड़ी का परिचालन करवा कर लोगों की जान को जोखिम में डाला जाता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से एक अभियान चला कर सड़क हादसे में कमी के लाने लिए व्यापक पहल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें