प्राचार्य के साथ छात्र संगठनों ने मनायी होलीतस्वीर-जीडी कॉलेज में प्राचार्य के साथ होली का लुत्फ उठाते छात्र तस्वीर-11बेगूसराय (नगर). गणेशदत्त महाविद्यालय परिसर भी अपने आपको होली के रंग से नहीं बचा पाया. बुधवार को प्रधानाचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्रों ने हर्षोल्लास पूर्वक होली मनायी. रंग-अबीर लगा कर जहां प्राध्यापकों के गले मिल कर होली की बधाई दी, वही छात्रों ने भी पैर पर अबीर रख कर आशीर्वाद लेकर होली को समरस बना दिया. इस अवसर पर डॉ तपन कुमार ने होली में शांति सद्भाव के साथ एक-दूसरे के बीच संदेश बांटने का आग्रह किया. इस अवसर पर हिंदी के प्रो विपिन चौधरी की हास्य कविता सुन लोग गद्गद हो गये. प्रो विपिन ने अपनी कविता में कहा, कुएं में भंग है, होली का रंग है, बाजत मृदंग है. इसके अलावे डॉ अनिल शंकर मिश्रा, डॉ शैलेश कुमार सिन्हा, प्रो शिवशंकर सिंह, प्रो गणेश प्रसाद सिंह, डॉ एचसी झा, आरसीएस कॉलेज मंझौल के प्राचार्य डॉ अवधेश, मनोज मिश्रा, कल्याणेश अग्रवाल, अरविंद सिंह सहित अन्य लोगों ने कविता व गीत से लोगों को ओत-प्रोत कर दिया. इस अवसर पर प्राचीन भारतीय इतिहास के अतिथि प्राध्यापक प्रो कुंदन कुमार के द्वारा प्रस्तुत लोक गीत भी होली को सोंधी महक दे गया.कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के सचिव सह सीनेट सदस्य प्रो लालबहादुर सिंह ने किया.
BREAKING NEWS
जीडी कॉलेज में खूब उड़े गुलाल
प्राचार्य के साथ छात्र संगठनों ने मनायी होलीतस्वीर-जीडी कॉलेज में प्राचार्य के साथ होली का लुत्फ उठाते छात्र तस्वीर-11बेगूसराय (नगर). गणेशदत्त महाविद्यालय परिसर भी अपने आपको होली के रंग से नहीं बचा पाया. बुधवार को प्रधानाचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्रों ने हर्षोल्लास पूर्वक होली मनायी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement