बिहारशरीफ (नालंदा) : शॉट सर्किट से दुकान जल कर राख हो गयी. इस अगलगी की घटना में दुकान में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. घटना गिरियक थाना क्षेत्र के घोसरावां गांव में रविवार की मध्य रात्रि घटी.
दुकान में बुनियादी सामान के अलावा पेय पदार्थ व श्रगांर से संबंधित वस्तुएं बेची जाती थी. दुकान के संचालक धीरज कुमार उर्फ कारू ने बताया कि अभी हाल में ही इलेक्ट्रिक मीटर बैठाया गया था. संचालक ने बताया कि बिजली के शॉट से दुकान में भयानक आग लग गयी.
दुकान में करीब तीन लाख रुपये से अधिक के सामान रखे हुए थे. अगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का भर पूर प्रयास किया गया, हालांकि तब तक दुकान पुरी तरह आग की चपेट में आकर खाक हो चुका था.
ग्रामीणों ने बताया कि संचालक की आर्थिक स्थिति पूर्व से ही कमजोर रही है, उसपर दुकान जल जाने से वह आर्थिक रूप से और कमजोर हो गया है. लोगों ने दुकानदार को सरकारी सहायता प्रदान किये जाने की मांग प्रशासन से की है.