23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में नहीं रुक रही हैं आपराधिक घटनाएं लोगों में दहशत

दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधी सरेआम दे रहे हैं घटना को अंजाम बेगूसराय (नगर). जिले में वर्ष 2015 के शुरुआती दौर से ही आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. कोई ऐसा दिन नहीं है जहां जिले के किसी भी क्षेत्र में आपराधिक घटना घटती हो. लगातार बढ़ रहे अपराध से लोगों में […]

दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधी सरेआम दे रहे हैं घटना को अंजाम बेगूसराय (नगर). जिले में वर्ष 2015 के शुरुआती दौर से ही आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. कोई ऐसा दिन नहीं है जहां जिले के किसी भी क्षेत्र में आपराधिक घटना घटती हो. लगातार बढ़ रहे अपराध से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास उठते जा रहा है. गांव हो या शहर अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. बेगूसराय में वर्ष 2015 में आपराधिक घटनाओं पर एक नजर01 जनवरी- पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद की हत्या, नहीं बरामद हो पाया शव11 जनवरी- मटिहानी थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय धीरज कुमार की हत्या14 जनवरी- मंसूरचक में चिमनी मालिक के पुत्र मुरारी कुमार को अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी19 जनवरी- भगवानपुर में महिला राजो देवी की अपराधियों ने की हत्या20 जनवरी- सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव हवाई अड्डे के समीप युवती की हत्या02 फरवरी- एस कमाल थाना क्षेत्र के सलेमावाद दियारे में युवक की हत्या16 फरवरी- यूपी के बहदरपुर निवासी राजपाल राठौर की हत्या17 फरवरी को मटिहानी थाने के रामदीरी नकटी में मुकेश कुमार की अपराधियों ने की हत्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें