17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय के कलाकारों ने बिहार का बढ़ाया गौरव

गढ़हारा. मूक बधिर वृत्त चित्र फिल्म बेगूसराय जिले के निपानियां, बरौनी के कुमार गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म प्लीज गिव मी ऐंसर ने दिल्ली में आयोजित नवरंग मीडिया फेस्टिबल समारोह में सिर चढ़ कर जादू बोला. वृत्तचित्र फिल्म के निदेशक कुमार गौतम को शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने किया. विदित हो […]

गढ़हारा. मूक बधिर वृत्त चित्र फिल्म बेगूसराय जिले के निपानियां, बरौनी के कुमार गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म प्लीज गिव मी ऐंसर ने दिल्ली में आयोजित नवरंग मीडिया फेस्टिबल समारोह में सिर चढ़ कर जादू बोला. वृत्तचित्र फिल्म के निदेशक कुमार गौतम को शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने किया. विदित हो कि इस फिल्म को बेगूसराय में ही फिल्मायी गयी है. वृत्त चित्र फिल्म प्लीज गिव मी ऐंसर के माध्यम से दरसाया गया है कि इन दिनों महिलाओं सहित छात्राओं पर हो सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जो समाज को कलंकित कर रहा है. इस फिल्म में बताया गया है कि क्या महिलाओं को खुले जीवन जीने का अधिकार नहीं है. यह फिल्म महिलाओं को सजग व सफल बनने के लिए प्रेरित करता है. इस फिल्म को नवरंग महोत्सव में द्वितीय स्थान मिलने पर बेगूसराय ही नहीं बल्कि बिहार प्रदेश को गौरवान्वित करने का काम किया है. इस मौके पर नगर मुख्य पार्षद, बीहट राजेश कुमार टूना, उपमुख्य पार्षद पंकज मिश्रा, पूर्व मुखिया विनय सिंह, आकाश गंगा रंग चौपाल के संयोजक कुंदन कुमार, नवीन कुमार, जितेंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग इस बेहतरीन सफलता पर बधाई दी है. जबकि इस फिल्म कथाकार सुरेंद्र मेहता व मुख्य भूमिका में अदाकारी निभायी बीहट निवासी केशर सिंह की बेहतरीन अदा की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें