बेगूसराय(नगर). बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने लोकसभा में बरौनी खाद कारखाना को गैस आधारित यूरिया कारखाने के रू प में खोलने के लिए त्वरित कार्रवाई करने, बरौनी के गढ़हारा यार्ड में तीन हजार एकड़ जमीन जो किसानों के द्वारा प्रदत्त है, उसमें रेलवे विश्वविद्यालय खोलने की मांग की. सांसद ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान बरौनी रिफाइनरी से निकलनेवाले प्रदूषित जल का मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी जहां एक ओर विदेशी मुद्रा अर्जित करने में राष्ट्रीय स्तर पर एक मानक है. इसके द्वारा छोड़े गये प्रदूषित जल ने आस-पास की 10 पंचायतों को तबाह कर रखा है. इसके प्रदूषित जल के जमावड़े से बीहट पंचायत एक, दो, तीन, चार, मुसादपुर, नींगा, बथौली, नुरपूर आदि पंचायतों की फसल प्रति वर्ष क्षतिग्रस्त हो रही है. जलजमाव के कारण मच्छरों के प्रकोप से किसानों ने रिफाइनरी प्रबंधन के आक्रोश का प्रदर्शन किया. इस दिशा में कोई निदान नहीं निकला. इस मामले में जिलाधिकारी के द्वारा भी अंचलाधिकारी के माध्यम से क्षति के आंकड़े उपस्थापित किये गये. प्रबंधन अपनी हठधर्मिता के कारण इस पीड़ा को अनसुनी कर रहा है. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय से हम मांग करते हैं कि रिफाइनरी प्रबंधन पर यह दवाब बनाएं और किसानों के हक की रक्षा करे.
सांसद ने शून्यकाल में उठाया बरौनी खाद कारखाना का मामला
बेगूसराय(नगर). बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने लोकसभा में बरौनी खाद कारखाना को गैस आधारित यूरिया कारखाने के रू प में खोलने के लिए त्वरित कार्रवाई करने, बरौनी के गढ़हारा यार्ड में तीन हजार एकड़ जमीन जो किसानों के द्वारा प्रदत्त है, उसमें रेलवे विश्वविद्यालय खोलने की मांग की. सांसद ने लोकसभा में शून्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement