21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव जलने से पहले पुलिस ने कब्जे में लिया

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौतमृतक के सिर में चोट व हाथ-पांव टूटा मिलापीट-पीट कर हत्या करने की आशंकातसवीर- मृतक की बेहोश पत्नी व परिजनतसवीर-3नीमाचांदपुरा . मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सांख पंचायत में किशोरी शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र उपेंद्र शर्मा उर्फ हप्पू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बुधवार की दोपहर पुलिस ने […]

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौतमृतक के सिर में चोट व हाथ-पांव टूटा मिलापीट-पीट कर हत्या करने की आशंकातसवीर- मृतक की बेहोश पत्नी व परिजनतसवीर-3नीमाचांदपुरा . मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सांख पंचायत में किशोरी शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र उपेंद्र शर्मा उर्फ हप्पू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बुधवार की दोपहर पुलिस ने उसके घर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस वारदात को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गरम है. कोई संपत्ति विवाद में हत्या करने तो कोई शराब पीने से मौत होने की आशंका जाहिर कर रहा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के सिर में चोट व हाथ-पांव टूटा पाया गया है. प्रथम दृष्टया पीट-पीट कर हत्या करने की आशंका लगायी जा रही है. थानाध्यक्ष शंकर चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या का कारण क्या है. मृतक के परिजनों द्वारा शव को जलाने की तैयारी हो रही थी. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसे उसने शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी सुमन देवी बेहोश हो गयी. उसका इलाज स्थानीय डॉक्टर के यहां कराया जा रहा है. सुमन के होश में आने के बाद ही रहस्य पर से परदा उठ सकता है. हालांकि, ग्रामीणों ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उपेंद्र शर्मा अपने घरवालों से अक्सर उलझते रहता था. मृतक को चार बेटियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें