23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलशयात्रा में एक हजार कन्याओं-महिलओं ने लिया हिस्सा

नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरूतस्वीर-कलशयात्रा निकालतीं कुंवारी कन्याएं व अन्य लोग तस्वीर-8तस्वीर-यज्ञ स्थल पर भीड़तस्वीर-11बखरी . बखरी प्रखंड के घाघड़ा स्थित सिमरी गांव में नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सोमवार को आरंभ हुआ. सिमरी के शिवमंदिर के निकट यज्ञ स्थल से गांव व आसपास के क्षेत्रों से एक हजार एक कन्याओं एवं महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली. […]

नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरूतस्वीर-कलशयात्रा निकालतीं कुंवारी कन्याएं व अन्य लोग तस्वीर-8तस्वीर-यज्ञ स्थल पर भीड़तस्वीर-11बखरी . बखरी प्रखंड के घाघड़ा स्थित सिमरी गांव में नौ दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सोमवार को आरंभ हुआ. सिमरी के शिवमंदिर के निकट यज्ञ स्थल से गांव व आसपास के क्षेत्रों से एक हजार एक कन्याओं एवं महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली. सुबह 8 बजे यज्ञ स्थल से निकाली गयी यात्रा सोनमा, उदयपुर, कोयला मोहन, मधुआ, घाघड़ा, शिवनगर आदि गांवों का भ्रमण कर पुन: यज्ञ स्थल के निकट पहुंच कर कलश को स्थापित किया. यज्ञ के आयोजक मुखियापति घनश्याम राय, मुकेश वर्मा, अनिल कुमार, ललन गुरु जी, रामाधार चौधरी आदि ने इस महा अनुष्ठान के लिए लक्ष्मणाचार्य फलाहारी स्वामी की अध्यक्षता में अपना योगदान दे रहे हैं. यह महायज्ञ 03 मार्च को नौंवे दिन पूर्णाहूति एवं विदाई के साथ संपन्न होगा. क्षेत्र में भजन-कीर्तन एवं प्रवचन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें