Advertisement
बेगूसराय की 15 सदस्यीय टीम गठित
प्रभात खबर टी 20 चैंपियनशिप : ट्रायल का समापन, प्रेमरंजन पाठक बने टीम के कप्तान बेगूसराय (नगर) : प्रभात खबर टी 20 चैंपियनशिप क्रिकेट मैच के लिए शहर के गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय ट्रायल रविवार को संपन्न हो गया. दूसरे दिन स्टेडियम में ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही […]
प्रभात खबर टी 20 चैंपियनशिप : ट्रायल का समापन, प्रेमरंजन पाठक बने टीम के कप्तान
बेगूसराय (नगर) : प्रभात खबर टी 20 चैंपियनशिप क्रिकेट मैच के लिए शहर के गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय ट्रायल रविवार को संपन्न हो गया. दूसरे दिन स्टेडियम में ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया था.
उत्साह के साथ खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए दो दिवसीय चयन शिविर के बाद बेगूसराय की 15 सदस्यों की टीम का चयन किया गया. 27 फरवरी को पहला मुकाबला सहरसा के साथ होगा. इसके लिए 23 फरवरी से चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर गांधी स्टेडियम में लगेगा.
बेगूसराय टीम की घोषणा जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सह चयन समिति के प्रमुख मृत्युंजय कुमार वीरेश ने की. वहीं, बेगूसराय क्रिकेट टीम का कप्तान प्रेमरंजन पाठक एवं दिलजीत को उपकप्तान बनाया गया. वहीं, टीम के सदस्यों में संजीव रंजन, केशव कुमार बिट्ट, सनोज मैग्गील, मो दानिश, रणवीर कुमार, अमिय रंजन, राजकिशोर राय, अजित कुमार(विकेट कीपर), कृष्णा कुमार, विजय कुमार, धीरज कुमार, पुष्पेश गर्ग, सोनू कुमार के अलावा चार अतिरिक्त खिलाड़ियों रोहित कुमार, सद्दाम कुमार, शिवम कुमार व आशू कुमार को शामिल किया गया है.
ज्ञात हो कि उक्त चैंपियनशिप को बेगूसराय में सफल बनाने में श्री विनायक पियाजिओ के राजू कुमार, टाइटन के शंभु कुमार, दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जीके सिंह, टारगेट क्लासेज के अमित कुमार, संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अमिताभ कुमार सराहनीय योगदान दे रहे हैं. प्रभात खबर के द्वारा आयोजित टी ट्वेंटी क्रिकेट चैंपियनशिप को लेकर खिलाड़ियों एवं आम लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement