चेरियाबरियारपुर : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान को पुन: लोजपा संसदीय बोर्ड द्वारा अध्यक्ष पद पर मनोनयन को ले कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बधाई देने का सिलसिला जारी है. उक्त बातें पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि न्याय के साथ प्रदेश का पूर्ण विकास लोजपा की पहली प्राथमिकता है. पुन: अध्यक्ष बनाये जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी है. वहीं, लोजपा के जिला महासचिव रमेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष सुनील गोस्वामी, युवा अध्यक्ष राजकुमार राज, मुखिया निरंजन कुमार, निरंजन सिंह, राजेश कुमार, नवीन कुमार, चांदनी कुमारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी.