* प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग
बछवाड़ा (बेगूसराय) : चमथा तीन पंचायत में वित्तीय अनियमितता के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने मुखिया राज कुमार पासवान के विरुद्ध बगावत का मोरचा खोला. सदस्यों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर धरना देकर मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग बीडीओ अशोक कुमार सिंह से की.
11 वार्ड सदस्यों के साथ सैकड़ों ग्रामीण इस धरना प्रदर्शन में शामिल थे. सदस्यों ने बताया कि मनरेगा योजना में मजदूरों का पैसा महीनों से बकाया है. पंचायत कभी भी ग्रामसभा व आमसभा का आयोजन नहीं किया गया. इसके बिना ही योजनाओं का चयन कर विकास की राशि की जम कर लूट–खसोट की गयी. जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, लाल कार्ड, पीला कार्ड आदि में व्यापक पैमाने पर धांधली एवं मनरेगा योजना में किये गये कार्यो की जांच की मांग समेत सात सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया.
प्रदर्शन में वार्ड सदस्य आशा देवी, सुधा देवी, करिशमा देवी, कुमकुमियां देवी, विद्यानंद, जय नारायण सदा, बबलू पासवान, चंद्रेश्वर सिंह, रूदल ठाकुर, रीता देवी समेत सहदेव राय, शिव दयाल राय आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा नेता उमेश कुंवर कवि कर रहे थे.