18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया के अभाव में किसानों में हाहाकार

तेघड़ा. गेहूं की फसल सिंचाई अंतिम चरण में है. इस दौरान यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है. लेकिन यूरिया नहीं मिलने से किसानों के बीच हाहाकार मचा है. किसान नेता दिनेश सिंह ने बताया कि गौड़ा-3 के किसान सुधीर राय, गौड़ा-4 के शंभु सिंह, गौड़ा-5 के राजकुमार यादव, बजलपुरा के फूलेना महतो बाजार स्थित हरियाली […]

तेघड़ा. गेहूं की फसल सिंचाई अंतिम चरण में है. इस दौरान यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है. लेकिन यूरिया नहीं मिलने से किसानों के बीच हाहाकार मचा है. किसान नेता दिनेश सिंह ने बताया कि गौड़ा-3 के किसान सुधीर राय, गौड़ा-4 के शंभु सिंह, गौड़ा-5 के राजकुमार यादव, बजलपुरा के फूलेना महतो बाजार स्थित हरियाली केंद्र पहुंचे, तो बोरा नहीं मिला. काफी आरजू-मिन्नत के बाद खुदरा 10 रुपये प्रति किलो की दर से यूरिया मिला. उन्होंने कृषि पदाधिकारी और प्रशासन को सजग और सतर्क होकर किसानों को खाद मुहैया कराने के लिए लगातार छापेमारी करने का आग्रह किया है. पिपरा दोदराज के पैक्स अध्यक्ष राम चरित्र महतो ने बताया कि मात्र चार पैक्स, चिल्हाय, पकठौल,रातगांव और फुलवडि़या-एक को यूरिया उपलब्ध कराया गया है. शेष पैक्स वंचित है. आखिर जिले को आवंटित उर्वरक कहां गया, इसकी जांच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें