बेगूसराय (नगर) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने राज्य सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह व अन्य के खिलाफ नगर थाने में अधिवक्ता विशंभर मिश्र द्वारा किये गये मुकदमे को वापस लेने तथा इसकी उच्चस्तरीय जांच पुलिस प्रशासन से करने की मांग की है.
इस आशय की जानकारी सीपीआइ (एम) के जिला सचिव सुरेश यादव, जिला किसान कौंसिल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, सीटू नेता सुरेश प्रसाद सिंह तथा जनवादी लेखक संघ के जिला सचिव विनीताभ ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक अगस्त को विशंभर मिश्र के नेतृत्व में कुछ वकीलों व असामाजिक तत्वों ने शरत कुमार, पिता सुरेंद्र कुमार सिंह, मुंगेरीगंज के साथ कोर्ट कैंपस में ही गाली–गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी. इस बात की जानकारी होने पर राजेंद्र ने उक्त अधिवक्ता से घटना की सच्चाई जानने का प्रयास किया. इन लोगों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग जिला पुलिस प्रशासन से की है.