23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्म ज्ञान इनसान के लिए जरूरी

मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ सत्संग तस्वीर-प्रवचन देते महाराज तस्वीर-1लाखो. सदर प्रखंड के शाहपुर-लोदीपुर में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में हंस भक्ति आश्रम बाघा के द्वारा निर्मल यादव के दरवाजे पर सत्संग समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मानव धर्म प्रणेता सतपालजी महाराज के शिष्य महात्मा दीनानंदजी ने भक्तों को […]

मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ सत्संग तस्वीर-प्रवचन देते महाराज तस्वीर-1लाखो. सदर प्रखंड के शाहपुर-लोदीपुर में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में हंस भक्ति आश्रम बाघा के द्वारा निर्मल यादव के दरवाजे पर सत्संग समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मानव धर्म प्रणेता सतपालजी महाराज के शिष्य महात्मा दीनानंदजी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्म ज्ञान इनसान के जीवन के लिए जरूरी है. इसके लिए यज्ञ,हवन व दान, पुण्य सभी निरर्थक सिद्ध होता है. खगडि़या के महात्मा संतोषजनकजी ने कहा कि कि सत्संग के द्वारा कठोर हृदय वाले लोगों को भी अच्छी-अच्छी बातों को बार-बार सुनने से उनके मानस पटल पर छाप बन जाती है. वहीं, लखीसराय आश्रम के महात्मा सुरवानंदजी ने बड़े ही मार्मिक ढंग से भक्तों को नवद्या भक्ति पर प्रकाश डाला. मौके पर मानव सेवा दल के प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर चौधरी, जिला सचिव शंकर यादव,राममूर्त्ति सिंह समेत सैकड़ों सत्संग प्रेमी भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें