Advertisement
मध्यवर्तनी में दिखा दांपत्य जीवन का मर्म
दिनकर भवन में चल रहा है रंग-ए-माहौल बेगूसराय(नगर) : दिनकर भवन में आयोजित रंग-ए-माहौल के पांवचें दिन सगुल गौहाटी की नाटय़ प्रस्तुति नाटक मध्यवर्तनी ने आधुनिक ता एवं कलात्मकता के साथ जीवन के यथार्थ का सजीव चित्रण कर दिया. रवींद्र नाथ टैगोर की कहानी का नाटय़ रू पांतरण नरेन ने किया, जिसका निर्देशन अभिनेता व […]
दिनकर भवन में चल रहा है रंग-ए-माहौल
बेगूसराय(नगर) : दिनकर भवन में आयोजित रंग-ए-माहौल के पांवचें दिन सगुल गौहाटी की नाटय़ प्रस्तुति नाटक मध्यवर्तनी ने आधुनिक ता एवं कलात्मकता के साथ जीवन के यथार्थ का सजीव चित्रण कर दिया.
रवींद्र नाथ टैगोर की कहानी का नाटय़ रू पांतरण नरेन ने किया, जिसका निर्देशन अभिनेता व नाटय़ निर्देशक बहारू ल इस्लाम ने किया. तथ्यों को सहजता के साथ रखा गया. नाटक के कथानक में नि:संतान दांपत्य जीवन के अभिशापित मर्म को दरसाया गया. अभिनय के क्षेत्र में देश के सबसे बड़े सम्मान मनोहर सिंह स्मृति पुरस्कार, 2005 प्राप्त करनेवाले बहारू ल इस्लाम ने नाटक में निवारण की भूमिका में जीवंतता प्रदान की.
वहीं, हर सुंदरी की भूमिका में भागीरथी ने चरित्र के साथ न्याय करते हुए अपने अभिनय का लोहा मनवाया. वहीं, शोलोवाला की भूमिका में किस्मत बानो ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा. सभी किरदारों ने दर्शकों को अपने अभिनय से मुग्ध कर दिया. कुल मिला कर नाटक मध्यवर्तनी सुखद अनुभव दर्शकों को दे गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement