17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुचि के अनुसार तय करें लक्ष्य : डीएम

* प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित बेगूसराय (नगर) : प्रतिभा किसी का मुहताज नहीं है. अगर रुचि के अनुसार अपने लक्ष्य का निर्धारण करेंगे, तो सफलता आपके कदम चूमेगी. ये बातें शहर के दिनकर भवन में बुधवार को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2013 का उद्घाटन करते हुए डीएम मनोज कुमार ने कहीं. आयोजन […]

* प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बेगूसराय (नगर) : प्रतिभा किसी का मुहताज नहीं है. अगर रुचि के अनुसार अपने लक्ष्य का निर्धारण करेंगे, तो सफलता आपके कदम चूमेगी. ये बातें शहर के दिनकर भवन में बुधवार को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2013 का उद्घाटन करते हुए डीएम मनोज कुमार ने कहीं.

आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने इस कार्यक्रम के जरिये प्रतिभाशाली छात्रछात्राओं के साथसाथ अन्य छात्रों का भी हौसला बढ़ाया है. उन्होंने इस बात पर चिंता प्रकट की कि कुछ विद्यालयों में बच्चों शिक्षकों के बीच संबंध बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आपमें जितनी सहनशीलता संयम होगा, जीवन में उतनी ही सफलता मिलेगी.

समारोह की अध्यक्षता करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के छात्र कल्याण कोष के राज्य संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि प्रभात खबर ने ज्ञान का दीप जला कर समाज को नया संदेश दिया है. उन्होंने छात्रों से बड़ों को सम्मान देने की अपील की.

नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है. इससे समाज में बदलाव के साथसाथ शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभात खबर के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण समाज का सर्वागीण विकास प्रतिभा की खोज करना है.

बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक डॉ शशिभूषण प्रसाद सिन्हा ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है. सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रभात खबर ने इस कार्यक्रम के जरिये प्रतिभाशाली छात्रों के साथसाथ अन्य छात्रों में भी ऊर्जा भरने का काम किया है. अधिकतर छात्र किसान परिवार से आते हैं. बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए बैंक बढ़चढ़ कर सहयोग करेगा.

अवकाशप्राप्त उपसमाहर्ता सह जदयू नेता नित्यानंद सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम काबिलेतारीफ है. इससे प्रतिभाशाली बच्चों के साथसाथ अन्य छात्रछात्राओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि प्रभात खबर के इस तरह के आयोजन के लिए जितनी प्रशंसा की जाय, वह कम होगी.

प्रभात खबर, पटना के संपादक प्रमोद मुकेश ने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर की भूमि पर आकर मैं गौरव महसूस कर रहा हूं.

बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों को सम्मान प्रदान कर प्रभात खबर परिवार अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहा है. सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करना सचमुच गौरव का विषय है. प्रभात खबर ने इस कार्यक्रम से बच्चों में पढ़ाई और कुछ अच्छा करने की जागृति पैदा की है.

आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कांतिमोहन सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का यह नेक कार्यक्रम बच्चों को भविष्य बनाने में कारगर साबित होगा. उपसमाहर्ता अनिल कुमार रमण ने कहा कि प्रभात खबर ने इस कार्यक्रम के जरिये छात्रों को प्रोत्साहित किया है. अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर, बेगूसराय कार्यालय के प्रभारी गुणानंद मिश्र ने किया.

उन्होंने कहा कि प्रभात खबर के इस कार्यक्रम में अतिथियों ने अपना बहुमूल्य समय देकर प्रतिभाशाली छात्रछात्राओं के साथ प्रभात खबर परिवार का भी मान बढ़ाया है. श्री मिश्र ने स्कूलकॉलेजों के खुलने बंद होने के समय पुलिस गश्त तेज करने स्थिति पर नजर रखने की अपील की. समारोह का संचालन मुंगेर प्रमंडल के छात्र कल्याण कोष के संयोजक राजेंद्र नारायण सिंह ने किया.

समारोह में लखीसराय के सिविल सजर्न डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, सचिव सुधाकर राय, कोषाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह, संयुक्त सचिव अवध किशोर सिंह, मुंगेर प्रमंडल के संयुक्त सचिव दिवाकर सिंह, अनुमंडल सचिव प्रभात कुमार शर्मा, मंझौल के अनुमंडल सचिव वेणुजा, ओमर गर्ल्‍स स्कूल की प्राचार्या विमला कुमारी, बीपी स्कूल के प्राचार्य डॉ प्रवीण चंद सिंह, एमआरजेडी के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह, एमआरडी, मेघौल के प्राचार्य प्रो एकनाथ पाठक,

संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार, सुहृद बाल शिक्षा मंदिर के प्राचार्य शशिभूषण प्रसाद सिंह, बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार, प्रो अशोक यादव, बीएसएस कॉलेजिएट के रामशंकर सिंह, कुम्हारसो हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक रामनरेश महतो, जिला क्रीड़ा संयोजक सुभाष चंद्र सिंह, अधिवक्ता गोपाल कुंवर, डॉ रामाश्रय सिंह, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टुल्लू, एमआरजेडी के शिक्षक प्रो मणिभूषण सिंह, प्रो चंदन कुमार वर्मा, प्रो नीलम पांडेय, प्रो मंसूर आलम, प्रो विमल राय, प्रो रीता रानी, प्रो रामायणी कुमारी, प्रो ईशा कुमारी, प्रो श्याम किशोर रंजन समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें