बरौनी (बेगूसराय) : तेघड़ा पुलिस ने बुधवार को गत दिनों एनएच 28 पर बाइक लूटकांड की घटना में शामिल मधुरापुर पुरवारी टोला निवासी शातिर बदमाश राम प्रवेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्तौल व कारतूस भी बरामद किया है.
तेघड़ा के थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह व पुलिस अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर तेघड़ा थाने में कांड संख्या 27/13 के तहत एनएच 28 पवर रेलकर्मी से बाइक लूटने, चकिया थाने में कांड संख्या 375/13 के तहत ट्रैक्टर चेरी करने, तेघड़ा थाने में कांड संख्या 146/13 के तहत आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. समाचार प्रेषण तक गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही थी.