18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीस सूत्री की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

बलिया. डंडारी प्रखंड सभागार में बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष अरविंद साह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने का प्रस्ताव पारित कर उच्च अधिकारी को भेजने को कहा. वहीं, प्रत्येक पंचायत में बीस सूत्री की अनुशंसा पर पांच-पांच चापाकल लगाये जाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों के […]

बलिया. डंडारी प्रखंड सभागार में बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष अरविंद साह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने का प्रस्ताव पारित कर उच्च अधिकारी को भेजने को कहा. वहीं, प्रत्येक पंचायत में बीस सूत्री की अनुशंसा पर पांच-पांच चापाकल लगाये जाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों के द्वारा वर्ष 2012 में डीजल अनुदान के द्वितीय किस्त का वितरण किसानों के बीच अब तक नहीं किये जाने का मामला प्रमुखता से उठाया गया तथा इसकी पूर्ण जानकारी अगली बैठक में दिये जाने की मांग की. सदस्यों के द्वारा जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच में सदस्यों की सहभागिता रखने को भी कहा गया. वहीं, इसके लिए एक जांच कमेटी बनाने का भी सुझाव दिया गया. बीडीओ प्रभाकर सिंह के द्वारा बैठक में लिये गये निर्णय पर त्वरित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया गया. बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य, मनरेगा आदि कार्यों की भी समीक्षा की गयी.बैठक में बीडीओ प्रभाकर सिंह, सीओ नागेंद्र प्रसाद,बीईओ अखिलेश कुमार, बीसीओ प्रमोद कुमार,डॉ अमोद कुमार, सहायक निरीक्षक नित्यानंद शर्मा, सीडीपीओ एवं कई अधिकारी के प्रतिनिधि व सदस्य अशोक कुमार सिंह, राजाराम यादव सहित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें