18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल सर्जरी कर बचायी मरीज की जान

बरौनी. बदलते परिवेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेगूसराय काफी तरक्की की है. अब जटिल से जटिल रोगों का इलाज व सफल सर्जरी बेगूसराय में ही होने से लोगों को दिल्ली व पटना जाने से मुक्ति मिल गयी है. इसी कड़ी में लाइफ लाइन, बरौनी ने साहेबपुरकमाल थाने के समस्तीपुर गांव निवासी 69 वर्षीय पन्नालाल […]

बरौनी. बदलते परिवेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेगूसराय काफी तरक्की की है. अब जटिल से जटिल रोगों का इलाज व सफल सर्जरी बेगूसराय में ही होने से लोगों को दिल्ली व पटना जाने से मुक्ति मिल गयी है. इसी कड़ी में लाइफ लाइन, बरौनी ने साहेबपुरकमाल थाने के समस्तीपुर गांव निवासी 69 वर्षीय पन्नालाल जो साइन रोग से ग्रसित थे. उनका सफल सर्जरी उक्त अस्पताल में दिल्ली के सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ मनीष कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ हेमंत कुमार, डॉ सारिका सिंह, डॉ जफर सईद, डॉ शाबिर की टीम ने किया. सर्जरी लगभग तीन घंटे तक चली. ज्ञात हो कि उक्त रोगी कमर दर्द एवं चलने व फिरने से लाचार था. मरीज के दोनों पांव नहीं उठ रहे थे. विगत दो सप्ताह से बिस्तर पर ही पड़े हुए थे. सर्जरी के बाद उक्त मरीज को अपने पैरों में ताकत मिली है. डॉ चौधरी के अनुसार मरीज कुछ दिन में ही चलने लगेंगे. मरीज को नयी जिंदगी मिलने से उसके परिवार के लोग काफी प्रसन्न हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें