बेगूसराय(नगर). भारतीय जनता युवा मोरचा द्वारा बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर सदस्यता अभियान जिलाध्यक्ष नीरज नवीन, जिला महामंत्री मृत्युंजय वीरेश एवं उपाध्यक्ष रमण कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान 1028 लोगों को पार्टी से जोड़ा गया.
सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की विचारधारा के आधार पर काम करने वाली देश की सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा अब विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है.
इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन ने कहा कि देश में मोदी के नेतृत्व में जो विकास के कार्य किये जा रहे हैं. उसी का नतीजा है कि आज बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में बेगूसराय को संपूर्ण विकास के मानचित्र पर एक नंबर पर पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. इस मौक्े पर राजीव रंजन कुशवाहा, नीरज शांडिल्य, राजेश साह, अमरेश सिंह, रामशंकर पासवान समेत अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे.