बेगूसराय(नगर). शहर के बीपी इंटर उच्च विद्यालय के प्रांगण में जिले के शिक्षा विभाग के सभी व्ययन एवं निकासी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक उषा सिंहा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सभी प्रकार की लाभकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय शिक्षा अभियान से जुड़ी बातों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
इस मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय ने निदेशक मुंगेर से 12 एवं 24 वर्षीय प्रोन्नति तथा प्रवरण वेतनमान का लाभ शिक्षकों को देने की मांग की. साथ ही शिक्षा विभाग कार्यालयों एवं माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं आदेशपाल के रिक्त पड़े पदों को भरे जाने का आग्रह किया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव यादव, बीपी इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीणचंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, चंद्रभूषण सिंह, परमानंद सिंह समेत सभभ कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.