* सरबजीत सिंह की मौत पर फूटा छात्रों का आक्रोश
बेगूसराय (नगर) : यूथ अगेंस्ट करप्शन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सरबजीत सिंह की हत्यारी पाकिस्तान सरकार, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी व कानून मंत्री के पुतले फूंके
मौके पर पाकिस्तानी झंडे को भी जलाया गया. छात्रों ने जम कर नारेबाजी करते हुए एनएच 31 को जाम कर दिया. वाइएसी के जिलाध्यक्ष जीवेश तरुण ने कहा कि भारत सरकार वर्तमान में भारतीय शासन कम और इटली का शासन अधिक चला रही है. इसके कारण भारत की अवाम के साथ पाकिस्तान का व्यवहार और चीनी घुसपैठियों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी है.
नगर अध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि आये दिन चीन द्वारा भारतीय सैनिक पर हमला साफ जाहिर करता है कि भारतीय प्रधानमंत्री निष्क्रिय हैं. वाइएसी व विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने सरबजीत के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. मौके पर मृत्युंजय गोलू, राज कुमार, मनीष मिलन कुमार, प्रिया कुमारी, शिल्पा कुमारी, धीरज कुमार, संजीव कुमार, रमण कुमार, नेहा कुमारी समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
* घटना की हो उच्चस्तरीय जांच
जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सत्येंद्र शर्मा पप्पू ने सबरजीत सिंह की मौत पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान को दोषी करार दिया है. श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की नपुंसकता के चलते इस तरह की घटना घटी है. श्री शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान कैदियों खास कर हिंदू मुल्क के लोगों के साथ अमानवीय सलूक करता है. श्री शर्मा ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
* पाकिस्तान का झंडा जलाया, सोनिया व मनमोहन के फूंके पुतले
* आक्रोशित छात्रों ने एनएच 31 को किया जाम