साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : छपरा की घटना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में गुरुवार को शोक मनाया गया. इस दौरान शिक्षकों ने मध्याह्न् भोजन योजना का भी बहिष्कार किया.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सनहा नया टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय किशोर ने कहा कि मशरक में मिड डे मील खाने से काल के गाल में समाये बच्चों के प्रति हम काफी दुखी हैं तथा इलाजरत बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करते हैं. वहीं, प्रखंड के शिक्षकों ने मिड डे मील योजना का बहिष्कार करते हुए सरकार से मांग की कि इस योजना से शिक्षकों को मुक्त किया गया.