सारण की घटना के विरोध में जिले भर में हुआ प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ की गयी नारेबाजी
बेगूसराय (नगर) : छपरा के मशरक में मिड डे मील खाने के बाद बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की मौत की घटना के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला इकाई ने शहर के एनएच 31 पर जेके स्कूल के समीप दो घंटे तक जाम किया. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. विश्वविद्यालय संयोजक अजीत चौधरी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने पहले से ही शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. दोनों नेताओं ने कहा कि मिड डे मील योजना में तो भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है.
इसे देखनेवाला कोई नहीं है. सरकार के प्रतिनिधि से लेकर स्कूल के कर्मी तक इस योजना को लूट रहे हैं. इस योजना की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण छपरा की घटना है. विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की.
सड़क जाम का नेतृत्व वाइएसी के जिला संयोजक जीवेश तरुण व जिला समिति सदस्य रमण कुमार ने किया. इस मौके पर रामसेवक स्वामी, नगर अध्यक्ष गौरव सिंह राणा, अजय कुमार, कैलाश कुमार, अविनाश कुमार, अभिनव कुमार, रमेश सहित अन्य छात्र उपस्थित थे.
इधर, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्रों ने जीडी कॉलेज के मुख्य गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया. आक्रोशित छात्रों ने जुलूस की शक्ल में कॉलेज में पुतले के साथ जम कर नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष अमीन हमजा व जिला सचिव रू पक कुमार ने किया.
संगठन के राष्ट्रीय नेता अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि इस हादसे ने समाज के हर तबके के लोगों को झकढोर कर रख दिया है. यह इस बात का प्रमाण है कि सरकारी संरक्षण में विभिन्न योजनाओं में लूट–खसोट और भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य भर में आये दिन मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायतें मिलती रहती हैं.
श्री अकेला ने सरकार से मध्याह्न् भोजन योजना में भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की. मौके पर छात्र नेता किशोर, अमित, अकील, बाबर, राजकुमार, गंगाराम, सद्दाम समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
बीहट संवाददाता के अनुसार, छपरा की घटना के विरोध में एआइएसएफ के छात्रों ने बीहट कॉलेज में मुख्यमंत्री का अरथी जुलूस निकाला. छात्रों ने अरथी के साथ भ्रमण करते हुए बीहट चांदनी चौक पर अरथी को आग के हवाले किया. इस मौके पर छात्र नेता रामकृष्ण, गौरव, अमन, अभिषेक, सुमित, सिकंदर, आलोक, सिदेश समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.