बेगूसराय (नगर): आशीर्वाद रंगमंडल, बेगूसराय के द्वारा आयोजित 5 वां आर्शीवाद राष्ट्रीय नाटय़ महोत्सव 2014 के छठे दिन दिनकर भवन में प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की प्रसिद्ध रचना मृदंगिया का मंचन रसप्रिया के नाम से किया गया. इस नाटक को राजीव कुमार ने निर्देशित किया. इसमें एकल अभिनय बबलू कुमार ने किया.
गीत व संगीत से लवरेज नाटक रसप्रिया को दर्शकों ने खूब सराहा. नाटक मंचन से पूर्व प्रथम दर्शक के रू प में अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेखक व निर्देशक महेश दत्तानी उपस्थित थे. राष्ट्रीय नाटय़ महोत्सव 2014 के स्मारिका का विमोचन भी किया गया. इस मौके पर संपादक मंडल के सदस्य सीताराम, जनकवि दीनानाथ सुमित्र, आशीर्वाद रंगमंडल के सचिव अमित रौशन, संजय कुमार, डॉ सुरेश प्रसाद राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे. अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह ने महेश दत्तानी को बुके, शॉल व मोमेंटो से सम्मानित किया. इस मौके पर साहेबपुरकमाल के वयोवृद्ध शहनाई वादक घूरन दास को सम्मानित किया गया.
ज्ञात हो कि श्री दास पिछले पांच वर्षो से आशीर्वाद के महोत्सवों में अपने शहनाई वादन का रसास्वादन करवा रहे हैं. इस मौके पर प्रस्तुत नाटक में बबलू कुमार ने काफी मेहनत कर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे.