सभी धर्मो को साथ लेकर चलनेवाला बने प्रधानमंत्री : मोनाजिर
बेगूसराय (नगर) : भाजपा आज जदयू से अलग होकर जो डफली बजा ले, लेकिन सच्चई यही है कि बिहार की जनता ने एनडीए के नेता नीतीश कुमार के नाम पर जनादेश दिया. आज उसी का नतीजा है कि नीतीश कुमार की चर्चा सिर्फ बिहार ही नहीं, बिहार से बाहर के लोग भी कर रहे हैं.
ये बातें शहर के जेम्स होटल में नगर जदयू की नवनियुक्त कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुर बेगूसराय के जदयू सांसद डॉ मोनाजिर हसन ने कहीं. गंठबंधन टूटने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू से भाजपा ने रिश्ता तोड़ा है. जदयू कोई ऐसा काम नहीं करना चाहता, जिससे बिहार की जनता को अपमानित होना पड़े.
हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए, जो गरीब राज्यों का हिमायती हो और सभी धर्मो को साथ लेकर चले. संगठन प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में हम जीते हैं, वहां पहले संगठन को मजबूत करना है. दूसरे फेज में बूथ कमेटी का गठन करना है. उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर लक्ष्य को प्राप्त करने की अपील की.
भाजपा से गंठबंधन टूटने का कार्यकारिणी ने स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को पिछले दरवाजे से सहयोगी दलों को धोखे में रख कर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जा रहा था, उस परिस्थिति में गंठबंधन तोड़ने के सिवा कोई चारा नहीं था.
नेताओं का स्वागत करते हुए जदयू नगर अध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि संगठन को मजबूत कर संघर्षशील बनाना व बूथ कमेटी का गठन करना पार्टी की पहली प्राथमिकता है.
कार्यकारिणी की बैठक को जदयू जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा, जदयू नेता जवाहरलाल भारद्वाज, नित्यानंद सिंह, चितरंजन सिंह, आलोक कुमार अग्रवाल, सुधा वर्मा, अरुण कुमार गांधी, आलोक बर्धन, अनिल पटेल,अनिता मिश्र, राजेंद्र कुमार राजा, शकुंतला गुप्ता, अस्मत खातून, डॉ जितेंद्र राय, विनय गुप्ता, चंद्र कुमार सिंह, रामविनय सिंह, विनोद राम, मुकेश राय, हेमंत कुमार पिंकू, प्रेम प्रकाश शर्मा, डॉ एसएसपी चौधरी, श्रवण राय, आशा देवी, मनोज पासवान, डॉ राजेश कुमार, रामाशीष पोद्दार, सतेंद्र शर्मा पप्पू, सावित्री देवी, हेमंत कुमार, ललिता देवी, अनुप कुमार, मीना देवी, पूनम सिन्हा, घनश्याम महतो, अरविंद कुमार, बिरजू चंद्रवंशी, नाथो रजक समेत अन्य जदयू नेताओं मिशन 2014 को सफल बनाने की अपील की.