बेगूसराय(नगर): महान गणितज्ञ डॉ रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर तक्षशीला स्कूल में 16 से 22 दिसंबर तक गणित सप्ताह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्राचार्य एनके गौतम ने दैनिक जीवन में गणित के महत्व से छात्रों को परिचित कराया. इस मौके पर उन्होंने श्रीनिवास रामानुजन द्वारा गणित में उनके चिार रखे.
दूसरे दिन वर्ग द्वितीय से दशम के बीच लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अगले दिन दैनिक जीवन में गणित के योगदान पर छात्रों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. 19 दिसंबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता द्वारा अपने अनुभवों को छात्रों ने प्रस्तुत किया.
प्रथम समूह के अंतर्गत वर्ग पंचम के छात्र-छात्राओं का विषय संख्या पद्धति था. 20 दिसंबर को ऑरिगेमी तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य एन के गौतम के द्वारा पुरस्कृत किया गया.