21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति के लिए 15 तक लिये जायेंगे आवेदन

भगवानपुर (बेगूसराय) : भगवानपुर प्रखंड के 27 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविकाओं व सहायिकाओं का चयन होना है. इसके लिए विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 15 जुलाई तक आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय में लिये जायेंगे. यह जानकारी बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान लिपिक प्रभात कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि 14 […]

भगवानपुर (बेगूसराय) : भगवानपुर प्रखंड के 27 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सेविकाओं सहायिकाओं का चयन होना है. इसके लिए विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 15 जुलाई तक आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय में लिये जायेंगे.

यह जानकारी बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान लिपिक प्रभात कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि 14 सेविकाओं 16 सहायिकाओं के पद रिक्त हैं. सेविका के लिए रिक्त आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 समस्तीपुर, 92 चुरामनचक, 62 नरहरिपुर, 124 नया टोल, 63 जगदीशपुर, 84 भीठ, 8 चंदौर, 98 चंदौर, 53 भगवानपुर, 108 विशनुपुर सहायिका के लिए 92 चुरामनचक, 62 नरहरिपुर, 88 चेरिया, 117 चंदौर, 38 कटहरिया, 43 पासोपुर, 40 बनहारा, 53 भगवानपुर, 54 भगवानपुर, 123 दोहरा, 103 तेरवन, 121 जमालपुर, 22 तेयाय, 90 बाली टोल, 69 संजात, विशनुपुर के लिए पद रिक्त हैं. आवेदिकाओं को शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र, विधवा प्रमाणपत्र, विकलांग प्रमाणपत्र जरूरत के अनुसार लाने की बात कही गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें