बरौनी : फुलवड़िया पुलिस ने गुरुवार की शाम में महाराष्ट्र के नागपुर से अपहृत लड़की को फुलवड़िया थाना क्षेत्र के निपनियां गांव से बरामद कर लिया. फुलवड़िया थाने में बरामद लड़की से पूछताछ करने के बाद उसे नागपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु तथा महाराष्ट्र पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामभउ गोआर ने संयुक्त रूप से बताया कि नागपुर जिले के कोराडीह थाना क्षेत्र के स्मृति नगर निवासी रमेश गेंडाराव की 17 वर्षीया नाबालिग पुत्री सोनिया (काल्पनिक अक्तूबर 2014 को अचानक गायब हो गयी थी. अपहृता के परिजनों ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कोराडीह थाने में कांड संख्या-239/14 के तहत अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी आलोक में मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर बेगूसराय जिले के बरौनी निपनियां गांव में पुलिस के साथ छापेमारी कर अपहृत लड़की को बरामद कर लिया गया. छापेमारी की भनक लगते ही निपनियां निवासी आरोपित युवक फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि नागपुर में निपनियां निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र अमित कुमार वेल्डिंग का काम करता था. इसी दौरान पड़ोस की लड़की को बहला-फुसला कर वह अपने गांव लेते आया.