बरौनी (बेगूसराय) : पूर्व मध्य रेल के किऊल-बरौनी रेलखंड पर शुक्रवार को ट्रेन में सक्रिय शातिर चोरों ने 13019 अप बाघ एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही लिलुआ, हावड़ा निवासी महिला रेलयात्री निहारिका ठाकुर का लैपटॉप, कीमती कैमरा आदि को गायब कर दिया. पीड़िता के बयान पर जीआरपी, बरौनी में शिकायत दर्ज की गयी है.
रेल पुलिस ने बताया कि हावड़ा निवासी सीबी ठाकुर की पुत्री निहारिका बाघ एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच संख्या ए-वन के बर्थ संख्या छह पर सफर कर रही थी. किऊल स्टेशन के निकट शातिर बदमाशों ने उक्त महिला का लैपटॉप, कैमरा सहित अन्य सामान गायब कर दिया.
रेल पुलिस ने बताया कि घटना किऊल रेलखंड पर होने के कारण पीड़िता का बयान लेने के बाद उसे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जीआरपी, किऊल भेजा जा रहा है. घटना के संबंध में रेल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.