24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल-कॉलेजों पर पैनी नजर

* जिले में शैक्षणिक माहौल को दुरुस्त करने की कवायदबेगूसराय (नगर) : एसपी हरप्रीत कौर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उक्त बैठक पिछले दिनों जीडी कॉलेज में असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी गोलीबारी को लेकर बुलायी गयी थी. एसपी ने साफ शब्दों में कह दिया […]

* जिले में शैक्षणिक माहौल को दुरुस्त करने की कवायद
बेगूसराय (नगर) : एसपी हरप्रीत कौर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उक्त बैठक पिछले दिनों जीडी कॉलेज में असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी गोलीबारी को लेकर बुलायी गयी थी.

एसपी ने साफ शब्दों में कह दिया कि शिक्षा के मंदिर में असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इसके लिए कॉलेज प्रशासन व छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से वैसे लोगों को चिह्न्ति कर पुलिस को इसकी सूचना देने को कहा गया.

एसपी ने छात्रों से कॉलेज में सुचारु रूप से शिक्षण का कार्य चले और शैक्षणिक गरिमा बनी रहे, इस पर विचार-विमर्श किया. एसपी ने कहा कि जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों खास कर शहर के महत्वपूर्ण स्कूल-कॉलेजों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

ज्ञात हो कि जीडी कॉलेज में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कॉलेज पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इसी के तहत छात्र संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया था. बैठक में सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र, जीडी कॉलेज के प्राचार्य चंद्रभानू प्रसाद सिंह, एआइएसएफ के जिला सचिव रूपक कुमार, विद्यार्थी परिषद के अजीत गौतम, जीवेश तरुण, एनएययूआइ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार समेत अन्य छात्र संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

* शिक्षा के मंदिर में असामाजिक तत्वों को नहीं करने दिया जायेगा प्रवेश
* एसपी ने छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
* असामाजिक तत्वों को चिह्न्ति कर पुलिस को खबर करने को कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें