17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपालकों के आर्थिक उत्थान के लिए डेयरी प्रयासरत : मिश्रा

बेगूसराय (नगर). देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बरौनी के द्वारा पशुपालकों के आर्थिक उत्थान के लिए राष्ट्रीय डेयरी योजना-1 के अंतर्गत दुधारू पशुओं के लिए आहार संतुलन कार्यक्रम आरंभ किया गया. इसका उद्घाटन दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा द्वारा किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के […]

बेगूसराय (नगर). देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बरौनी के द्वारा पशुपालकों के आर्थिक उत्थान के लिए राष्ट्रीय डेयरी योजना-1 के अंतर्गत दुधारू पशुओं के लिए आहार संतुलन कार्यक्रम आरंभ किया गया. इसका उद्घाटन दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक एसआर मिश्रा द्वारा किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के प्रतिनिधि डॉ पदमवीर सिंह भी उपस्थित थे. जिन्होंने आहार संतुलन कार्यक्रम के लाभ के बारें में उपस्थितों को अवगत कराया. इस कार्यक्रम से पशुओं के दूध उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ उत्पादन लागत में कमी आयेगी. इससे पशुपालकों के आर्थिक लाभ में स्वत: वृद्धि होगी. यह सतत रूप से चलनेवाली योजना है. इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्थानीय संसाधन व्यक्ति का 10 दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ. इस प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करना सिखाया जायेगा, जिससे पशुपालकों को अपने पशुओं के खान-पान एवं रख-रखाव से संबंधित समस्त जानकारी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की विशेषज्ञ टीम द्वारा स्थानीय संसाधन व्यक्ति के माध्यम से दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें