Advertisement
शैक्षणिक अव्यवस्था के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
बेगूसराय(नगर) : एआइएसएफ के द्वारा गुरुवार को जीडी कॉलेज में शैक्षणिक समस्याओं के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया गया. इससे कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इससे पूर्व छात्रों का जत्था संगठन के जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कॉलेज परिसर का भ्रमण करते हुए प्राचार्य के कक्ष तक पहुंचा. […]
बेगूसराय(नगर) : एआइएसएफ के द्वारा गुरुवार को जीडी कॉलेज में शैक्षणिक समस्याओं के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया गया. इससे कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
इससे पूर्व छात्रों का जत्था संगठन के जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कॉलेज परिसर का भ्रमण करते हुए प्राचार्य के कक्ष तक पहुंचा. इस मौके पर छात्र नियमित वर्ग संचालन एवं टय़ूटोरियल वर्ग की व्यवस्था, आय-व्यय के ब्योरे को सार्वजनिक करने समेत अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे.
जुलूस का नेतृत्व जिला सचिव अमित कुमार एवं जिला सह सचिव मुकेश कुमार संयुक्त रू प से किया. इस मौके पर महाविद्यालय प्रशासन से हल्की नोक-झोंक के बाद जुलूस प्राचार्य कक्ष के समक्ष सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष किशोर कुमार कर रहे थे.
धरना सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि जीडी कॉलेज में लगातार शैक्षणिक व्यवस्था अराजकता, असामाजिक तत्वों का बोलबाला बढ़ चुका है. इसे एआइएसएफ किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं करेगा.
इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष रूपक कुमार ने कहा कि महाविद्यालय नामांकन, परीक्षा फॉर्म तथा परीक्षा का केंद्र मात्र बन कर रह गया है. वर्ग संचालन के नाम पर छात्रों को महाविद्यालय में बरगलाया जाता है.
मौके पर छात्रों ने यूजीसी हॉस्टल का सौंदर्यीकरण करने, साइकिल स्टैंड को शीघ्र शुरू करने, यूजीसी के द्वारा अनुदानित इंडोर स्टेडियम में विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने, छात्र शिकायत कोषांग का गठन करने, कॉलेज परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, पुस्तकालय में बंद पड़े कंप्यूटर को चालू करने समेत अन्य मांगों को लेकर स्मारपत्र कॉलेज प्रशासन को सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement