बेगूसराय (नगर) : जीडी कॉलेज परिसर में बुधवार को असामाजिक तत्वों ने बुधवार को कई राउंड हवाई फायरिंग की. इससे कॉलेज में भगदड़ मच गयी. फायरिंग के बाद अपराधी भाग गये. इसके बाद कॉलेज परिसर में छात्रों की भीड़ लग गयी. घटना के विरोध में एनएसयूआइ के छात्रों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज को बंद कराने के बाद जम कर नारेबाजी की.
संगठन के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में अपराधियों का हथियारों के साथ प्रवेश करना शर्मनाक बात है. अगर इस घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी. संगठन की कॉलेज इकाई के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि कॉलेज की व्यवस्था में इन दिनों गिरावट आयी है. अगर कॉलेज प्रांगण में अपराधियों के प्रवेश पर रोक नहीं लगायी गयी, तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.
छात्र नेता स्वप्निल कुमार सोनू ने कहा कि आपसी वर्चस्व को लेकर जीडी कॉलेज व को-ऑपरेटिव कॉलेज में दहशत फैलायी जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर मुकुंद कुमार, रत्नेश कुमार, सोहन कुमार, विक्रम कुमार, रौशन कुमार, राजीव कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.
* विरोध में एनएसयूआइ ने कॉलेज को कराया बंद, की नारेबाजी
* अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी