* मेघौल में हुआ भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन
खोदाबंदपुर : प्रखंड क्षेत्र के दुर्गा उच्च विद्यालय, मेघौल में चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता खोदाबंदपुर प्रखंड के मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह व संचालन छौड़ाही भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने किया.
नवादा के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से जनादेश का अपमान किया है, वह आनेवाले समय में उनके लिए महंगा साबित होगा. विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने में भाजपा की अहम भूमिका है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था, न कि सिर्फ जदयू को. बिहार की जनता के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया है. आनेवाले समय में जनता इसे माफ नहीं करेगी. नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने की अपील की.
सम्मेलन को बखरी के विधायक रामानंद राम, भाजपा नेता रामसुमरन सिंह, अंजना राघव, संजीव कुमार सिंह, रामप्रवेश सहनी, रामायण महतो, मुरलीधर राय, ललित पासवान, अजय कुमार, रामकुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.