21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड ने ली छात्र की जान

निजी विद्यालय में नर्सरी का छात्र था विकासआठ बजे रात में अचानक हालत बिगड़ने पर उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया गया थातस्वीर-रोते-बिलखते परिजन तस्वीर-4खोदाबंदपुर . थाना क्षेत्र के खोदाबंदपुर गांव निवासी रामाशीष महतो के छह वर्षीय इकलौते पुत्र विकास कुमार की मौत गुरुवार की रात्रि में ठंड लग जाने से हो गयी. मृतक के […]

निजी विद्यालय में नर्सरी का छात्र था विकासआठ बजे रात में अचानक हालत बिगड़ने पर उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया गया थातस्वीर-रोते-बिलखते परिजन तस्वीर-4खोदाबंदपुर . थाना क्षेत्र के खोदाबंदपुर गांव निवासी रामाशीष महतो के छह वर्षीय इकलौते पुत्र विकास कुमार की मौत गुरुवार की रात्रि में ठंड लग जाने से हो गयी. मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र समस्तीपुर जिले के रोसड़ा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के नर्सरी वर्ग का छात्र था. छह माह पूर्व उसको आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए नाम लिखाया था. छात्र की मौत हो जाने से मृतक के माता-पिता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. उसकी मां रंजु देवी रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी. छात्र की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छा गयी है. मृतक के माता-पिता को सांत्वना देने गये लोगों की भी आंखें डबडबा जा रही थीं. विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि गुरुवार की संध्या 08 बजे तक अन्य बच्चों की भांति विकास कुमार भी अपने कक्ष में पढ़ रहा था. इसी क्रम में वह अचानक बेहोश होकर गिर गया. विद्यालय प्रबंधन ने उसे तुरंत निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भरती करवाया. डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति बिगड़ती देख उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें