बाल-बाल बचे यात्री, मची अफरा-तफरीअप लाइन में राजधानी समेत कई ट्रेनें फंसी, देर रात तक सामान्य हुआ परिचालन तसवीर-बेपटरी ट्रेनतसवीर-16,17संवाददाता, बेगूसराय/लाखो बरौनी-कटिहार रेलखंड पर लाखो स्टेशन के पास मंगलवार की शाम 55223 नंबर की दरभंगा-कटिहार सवारी गाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रेन अप लाइन से आ रही थी. लाखो स्टेशन पर रुकने के बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी कि सिगनल में तकनीकी खराबी के चलते लूप लाइन पर चली गयी. चालक के प्रयास के बाद भी ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. गाड़ी रुकते ही यात्री ट्रेन से नीचे उतर गये. इसके विभागीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और काम में जुट गयी. देर रात ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया. हालांकि, ट्रेन का इंजन बेपटरी होने के कारण अप लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस, टाटा लिंक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंस गयी. चालक मुन्नीलाल राम और उपचालक नवीन कुमार की सूझ-बुझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. चालक ने बताया कि स्टेशन मास्टर के द्वारा मेमो देने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी, लेकिन 36093 बी प्वाइंट के मेन सिगनल देने के कारण प्वाइंट नहीं बना, जिस कारण से इंजन बेपटरी हो गयी. घटना के बाद बेगूसराय के जीआरपी थानाध्यक्ष एएन द्विवेदी, हारू ण रशीद समेत अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
दरभंगा-कटिहार सवारी गाड़ी का इंजन बेपटरी
बाल-बाल बचे यात्री, मची अफरा-तफरीअप लाइन में राजधानी समेत कई ट्रेनें फंसी, देर रात तक सामान्य हुआ परिचालन तसवीर-बेपटरी ट्रेनतसवीर-16,17संवाददाता, बेगूसराय/लाखो बरौनी-कटिहार रेलखंड पर लाखो स्टेशन के पास मंगलवार की शाम 55223 नंबर की दरभंगा-कटिहार सवारी गाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, किसी यात्री के हताहत होने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement