21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों की हरियाली से किसानों की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी

बेगूसराय (नगर). पनहांस स्थित आइटीआइ के मैदान में रविवार को जिला कृषि विभाग के द्वारा कृषि मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. इस कृषि मेले का उद्घाटन पटना से आये नोडल पदाधिकारी डॉ रामबाबू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री […]

बेगूसराय (नगर). पनहांस स्थित आइटीआइ के मैदान में रविवार को जिला कृषि विभाग के द्वारा कृषि मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. इस कृषि मेले का उद्घाटन पटना से आये नोडल पदाधिकारी डॉ रामबाबू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री सिंह ने कहा कि खेतों की हरियाली से किसानों की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी. कृषि को बढ़ावा देने के लिए जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक कृषि मेले का आयोजन किया जाता रहा है ताकि किसान अधिक-से-अधिक संख्या में इसमें भाग लेकर इस मेले से लाभान्वित हो सकें. इस मौके पर कृषि विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए किसानों को कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई टिप्स दिये गये. कृषि मेले में कृषि यंत्र से संबंधित 24 स्टॉल लगाये गये थे. जहां बड़ी संख्या में किसानों ने अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीद कर घर ले गये. मौके पर कृषि मेले को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ किसानों के घर-घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. इस कृषि मेले में सौर ऊर्जा चालित पंपों को भी प्रदर्शित किया गया. मौके पर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एसएमएस,कृषि सलाहकार समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें