आरोप : माले ने समाहरणालय के समक्ष शुरू किया घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलनतसवीर- घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन में उपस्थित माले के कार्यकर्तातसवीर-16बेगूसराय (नगर). विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने समाहरणालय पर धरना दिया. इस मौके पर भाकपा माले के प्रांतीय नेता शिवसागर शर्मा ने समाहरणालय पर आयोजित घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी आदेश का नाफरमानी करनेवाला समाहरणालय है. उन्होंने भूमि सुधार सचिव की भूमि के सवाल पर बुलायी गयी बैठक का हवाला देते हुए कहा कि गरीबों को सीलिंग, गैरमजरू आ, भूदान की जमीन की रहनुमाई में इसे रोक कर रखा गया है. मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि परचाधारी के सवाल पर जिला प्रशासन तनिक भी गंभीर नहीं है. यही कारण है कि बलिया दियारे के महादलित परचाधारियों पर हमला, फायरिंग, मारपीट की गयी. लेकिन, अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. उलटे गरीबों पर मुकदमा लाद दिया गया. इस मौके पर पार्टी के पूर्व जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की वादाखिलाफी और टाल-मटोल रवैया के विरोध में संघर्ष तेज किया जायेगा. कार्यक्रम का समर्थन करते हुए भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान ने कहा कि जिला प्रशासन की गरीब विरोधी रवैये के खिलाफ संघर्ष तेज करते हुए सामाजिक विभाजन पैदा करनेवाली ताकतों को भी बेनकाब करना होगा. इस मौके पर नूर आलम, बैजू सिंह, मरजीना खातून, रामबालक खातून, मुन्ना सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
प्रशासन कर रहा वादाखिलाफी
आरोप : माले ने समाहरणालय के समक्ष शुरू किया घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलनतसवीर- घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन में उपस्थित माले के कार्यकर्तातसवीर-16बेगूसराय (नगर). विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने समाहरणालय पर धरना दिया. इस मौके पर भाकपा माले के प्रांतीय नेता शिवसागर शर्मा ने समाहरणालय पर आयोजित घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम को संबोधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement