बेगूसराय(नगर): जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के बच्चों ने जम कर धमाल मचाया. बच्चों की प्रस्तुति को देख दर्शक झूम उठे. इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने जब गजल हम तो हैं परदेश में, देश में निकला होगा चांद की प्रस्तुति की, तो जिलाधिकारी समेत उपस्थित दर्शक भावविभोर हो उठे. जवाहर नवोदय विद्यालय, दरभंगा के संगीत शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने किसान के जीवन पर आधारित गीत की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरीं. उन्होंने अपने गीत के माध्यम से किसानों की दशा और दिशा का बखूबी चित्रण किया. किसान कठिन मेहनत कर अनाज का उत्पादन करते हैं और लोगों को जिंदा रखने का काम करते हैं.
उसी किसान की स्थिति दिन-प्रतिदिन इतनी खराब होती जा रही है कि न तो उनके तन पर वस्त्र हो पाता है और न ही रहने के लिए घर. उनक ी बच्ची का हाथ कैसे पीला होगा, उसकी सोच में किसानों की नींद हराम रहती है. इस गीत के माध्यम से किसानों के सभी दर्द को दरसाया गया था. इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति कर दर्शकों को भावविभोर किया. इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय, बेगूसराय की कक्षा अष्टम के छात्र सौरभ कुमार के द्वारा बेगूसराय क्षेत्र में पाये जानेवाले कुश घास पर स्थानीय औद्योगिक इकाइयां आइओसी एवं बरौनी थर्मल प्लांट से उत्सर्जित हानिकारक कचरे, गैस के कुप्रभाव पर शोध पत्र प्रस्तुत किया. इसकी प्रशंसा जिलाधिकारी समेत सभी अतिथियों ने की.