18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित नेहरू की125वीं जयंती पर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

लोगों ने किया नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण बच्चों के बीच बांटी गयीं टॉफियांबेगूसराय (नगर). भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के अवसर पर संत ऑगस्टाइन एकेडमी विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामाजिक जागरूकता एवं स्वच्छता के लिए प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर सर्वोदयनगर, विष्णुपुर, […]

लोगों ने किया नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण बच्चों के बीच बांटी गयीं टॉफियांबेगूसराय (नगर). भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के अवसर पर संत ऑगस्टाइन एकेडमी विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामाजिक जागरूकता एवं स्वच्छता के लिए प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर सर्वोदयनगर, विष्णुपुर, भारद्वाज नगर एवं सहजानंद नगर के विभिन्न मार्गों एवं गलियों से होते हुए पुन: विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई. इस कार्यक्रम में बच्चे ढोल-नगाड़े बजाते, सफाई एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी की तख्ती हाथ में लिये एवं विभिन्न उत्प्रेरक सुविचारों का नारा लगाते चल रहे थे. विष्णुपुर एवं नौलखा मंदिर के आसपास के लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. सर्वोदयनगर एवं सहजानंदनगर के अभिभावकों ने बच्चों के बीच टॉफी बांट कर उनकी हौसला-अफजाई की तथा विद्यालय के इस रचनात्मक कार्य की सराहना की गयी. विद्यालय के प्रशासक सह बेगूसराय कोचिंग सह पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार प्रियदर्शी ने नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उपस्थित बच्चों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच उनके जीवन से जुड़ी सार्थक बातों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य निलेश कुमार, शिक्षक जितेंद्र कुमार, प्रभुनंदन राय, शांतनु कुमार एवं शिक्षिका सोनी कुमारी, किरण कुमारी, इंदू शाही, कुमारी विभा, कुमारी अन्नु एवं पूजा देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें