* माले ने शहर में निकाला प्रतिवाद मार्च
बेगूसराय (नगर) : भगवानपुर चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष की बरखास्तगी, महेशवाड़ा ग्राम में गैंग रेप के बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी व समाहरणालय के समक्ष बैठे मो इफ्तेखार के पूरे परिवार के अनशन के मुद्दों को लेकर भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला. बाद में समाहरणालय पहुंच कर उक्त मार्च सभा में तब्दील हो गया.
सभा की अध्यक्षता खेमस के जिलाध्यक्ष रामबालक सहनी ने की. माले जिला सचिव दिवाकर कुमार, जसम के जिला सचिव दीपक सिन्हा, उमेश बैठा, एपवा की नेत्री मरजीना खातून, आइसा के जिला संयोजक नवीन कुमार, छात्र युवा नेता मो सैफी, मौलाना हुसैन, मो बसर, मो शमीम, रामचंद्र राम समेत अन्य लोगों ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.
माले के विरोध व बढ़ते जनदबाव को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर भगवानपुर के बीडीओ व सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ित परिवार को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस आश्वासन के बाद अनशन को पीड़ित परिवार द्वारा समाप्त किया गया. माले नेताओं ने कहा कि जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.
चेरियाबरियारपुर के खजहांपुर मध्य विद्यालय की शिक्षिका पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया है. इसके अलावा भी जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो माले आंदोलन के लिए विवश होगा.
* गैंग रेप के आरोपितों की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग
* आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी