छौड़ाही : प्रखंड के परोड़ा दुर्गा स्थान परिसर में शुक्रवार को यूको बैंक की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में पासबुक वितरण शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन यूको बैंक के जीएम एके पौड़ा ने किया. उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का बचत कल का सहारा होता है.
आप बचत करने के माध्यम से अपने आपको बैंक से जोड़ें. सभा की अध्यक्षता जदयू नेता राजनारायण ने की. बुके प्रदान कर उनका स्वागत बैंक प्रबंधक शंभु नाथ झा ने किया. इस अवसर पर मुखिया उमेश यादव समेत दर्जनों लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर 250 ग्रामीणों के बीच पासबुक का वितरण किया गया.
* छौड़ही में पासबुक वितरण शिविर लगा
* बैंक के जीएम ने किया शिविर का उद्घाटन
* 250 ग्रामीणों के बीच बांटी गयी पासबुक