मटिहानी (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव में गुरुवार की शाम सात बजे बदलपुरा निवासी राम लाल सिंह एवं धर्मेद्र सिंह के लीची बगीचा में रखे जलावन में आग लग गयी. इस घटना में लीची का 10 बोझा, अनेर का 35 बोझा एवं पानी पटाने वाला दो हजार फुट पाइप जल गया.
ग्रामीणों ने पंपसेट के सहयोग से आग पर काबू पाया. धर्मेंद्र सिंह ने मटिहानी थाने में आवेदन देकर आग लगाने के आरोप में भिट्ठा निवासी जागेश्वर साह के पुत्र बुगलेश उर्फ बबलू साह को आरोपित बनाया. वहीं, बदलपुर निवासी व भाजपा के पंचायत अध्यक्ष नंदन कुमार व प्रशांत कुमार के बगीचा में रखे जलावन एवं लीची का चार वृक्ष अज्ञात लोगों ने जला दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.
* ग्रामीणों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू
* शिकायत के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच