साहेबपुरकमाल . थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट की घटना में घायल स्व चुन्नी साह के पुत्र रामदयाल साह की इलाज के दौरान मौत के बाद पीड़ित परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पीड़ितों के क्रंदन खास कर मृतक की पत्नी के चीत्कार से मातमपुरसी के लिए पहुंचनेवाले लोग भी अपनी आंखों के आंसू को रोक नहीं पा रहे हैं. इस घटना के बाद मृतक का परिवार पूरी तरह से टूट चुका है.
Advertisement
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
साहेबपुरकमाल . थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट की घटना में घायल स्व चुन्नी साह के पुत्र रामदयाल साह की इलाज के दौरान मौत के बाद पीड़ित परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पीड़ितों के क्रंदन खास कर मृतक की पत्नी के चीत्कार से मातमपुरसी […]
बच्चों का पिता का साया छिन गया
उसके चार पुत्रों व तीन पुत्रियों के पिता का साया छिन गया है, जबकि वृद्ध मां और उसकी पत्नी को यह चिंता सता रही है कि अब उसका सहारा कौन होगा और किसके सहारे जिंदगी का शेष क्षण काट पायेगी. मृतक का सबसे बड़ा पुत्र 12 वर्षीय रू दल कुमार, पुत्री निशा कुमारी, सुनीता, मनीषा व पुत्र उगनदेव के अलावा छह दिन का नवजात पुत्र अब अनाथ हो गये. बताया जाता है कि रामदयाल के पिता चुन्नी साह का भी कुछ वर्ष पूर्व ही बहियार में असामयिक निधन हो जाने के बाद परिवार के भरण-पोषण का भार रामदयाल के कंधे पर ही था.
पिछले वर्ष खोली थी मनिहारी की दुकान
रामदयाल साह ने पिछले वर्ष खगड़िया गोशाला मेले में मनिहारी की दुकान खोला था. इसमें उसका एक पुत्र सज्जन कुमार अचानक गायब हो गया था. रामदयाल ने इस मामले में अपहरण का केस करते हुए 14 लोगों को नामजद किया था. जो सभी ग्रामीण ही थे. इस मामले को लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी, जिसमें कोई फैसला इसलिए नहीं हो पाता था कि रामदयाल अपने गायब पुत्र की सकुशल वापसी के बिना कोई फैसला मानने को तैयार नहीं था. इस केश में गांव के शंकर साह एवं अन्य आरोपित जेल भी जा चुके हैं. केस को उठाने का दबाव लगातार रामदयाल पर पड़ रहा था. परंतु, वह किसी भी कीमत में इसे मानने को तैयार नहीं था.
इसी क्रम में शंकर साह और रामदयाल के बीच कुछ बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो जाने के बाद दोनों पक्षों में जम कर मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें रामदयाल की आंखें फोड़ दी गयीं. इस घटना में कुल पांच लोग गंभीर रू प से जख्मी हो गये हैं. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक रामदयाल की पत्नी सुलेखा देवी के बयान पर कांड संख्या 267/14 दर्ज कर 12 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि घायल शंकर साह के बयान पर कांड संख्या 268/14 दर्ज कर सात लोगों को नामजद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement