नावकोठी : थाना क्षेत्र के इस्फा घाट की बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल के पास बांध के किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शव की पहचान थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर निवासी 42 वर्षीय संजय सिंह के रू प में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राय, चंदा पासवान घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने कहा कि शव को देखने से ऐसा लगता है कि अपराधियों ने युवक को धारदार कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को बांध के किनारे फेंक दिया.
बताया जाता है कि अपराधियों ने शव को क्षत-विक्षत कर शव को काट डाला था. शव के पास से लोडेड पिस्तौल, कुल्हाड़ी, शराब की बोतलें मिली हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.