बखरी(नगर) : समेकित बाल विकास परियोजना के तहत बखरी प्रखंड के नौ पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी जायेगी. जानकारी देते हुए प्रभारी सीडीपीओ रंजना कुमारी ने बताया कि नियुक्ति की प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायतों के हर रिक्ति वार्ड में निर्धारित तिथि व समय पर आमसभा के जरिये सेविकाओं व सहायिकाओं की नियुक्ति कर ली जायेगी.
आमसभा में महिला पर्यवेक्षिका,वार्ड सदस्य एवं पंच का उपस्थित रहना अनिवार्य है. सीडीपीओ ने बताया कि बहुआरा पंचायत में दो सेविकाओं व दो सहायिकाओं के रिक्त पदों पर दो एवं तीन जुलाई, परिहारा पंचायत में तीन सेविकाओं व चार सहायिकाओं के रिक्त पदों पर पांच एवं आठ जुलाई, राटन पंचायत में 2 सेविकाओं एवं 3 सहायिकाओं के रिक्त पदों पर 9 एवं 10 जुलाई, सलौना पंचायत में दो सेविकाओं एवं दो सहायिकाओं के रिक्त पदों पर 11 जुलाई, जयलख पंचायत में एक एक सेविका व सहायिका के रिक्त पदों पर 12 जुलाई, चकहमीद पंचायत में तीन सेविकाओं एवं एक सहायिका के रिक्त पदों पर 13 एवं 15 जुलाई, घाघरा पंचायत में पांच सेविकाओं एवं चार सहायिकाओं के रिक्त पदों पर 16,17 एवं 18 जुलाई, मोहनपुर पंचायत में 6 सेविकाओं व 7 सहायिकाओं के रिक्त पदों पर 20,22,23,24 एवं 26 जुलाई, चकचनरपत पंचायत में तन सेविकाओं व दो सहायिकाओं के रिक्त पदों पर 27 एवं 29 जुलाई को आमसभा के माध्यम से नियुक्त की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसकी सूचना एसडीओ सुधीर कुमार, बीडीओ अमित कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह तथा प्रखंड प्रमुख तुलसी तांती को भेज दी गयी है.