बेगूसराय. : एनआइओएस,ओडीएल और 2017-19 सत्र तक के डीएलएड-बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के ग्रेड पे समेत वेतन निर्धारण, वेतन व सातवें पे एरियर भुगतान, टीइटी मूल प्रमाणपत्रों की वापसी आदि मसलों को लेकर टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा से मिला.
Advertisement
वेतन निर्धारण कार्य के लिए लगाएं कैंप
बेगूसराय. : एनआइओएस,ओडीएल और 2017-19 सत्र तक के डीएलएड-बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के ग्रेड पे समेत वेतन निर्धारण, वेतन व सातवें पे एरियर भुगतान, टीइटी मूल प्रमाणपत्रों की वापसी आदि मसलों को लेकर टीइटी- एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला अध्यक्ष मुकेश […]
प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एनआइओएस, ओडीएल और 2017-19 सत्र तक के डीएलएड-बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के ग्रेड पे समेत वेतन निर्धारण का कार्य स्पष्ट दिशा निर्देश के अभाव में नियोजन इकाई के स्तर पर बाधित हो रहा है. ईद बीत गये लेकिन शिक्षकों के अप्रैल व मई माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया.
वहीं एसएसए मद के सेवंथ पे एरियर का भुगतान भी साल भर से अधिक समय से लंबित है. जिस वजह से शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ विभिन्न नियोजन इकाइयों के द्वारा शिक्षकों को उनके टीइटी का मूल प्रमाणपत्र नहीं लौटाया जा रहा है जिस वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संघ ने पदाधिकारी से मिल कर उपरोक्त समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक पहल करने की मांग की है.
संघ ने स्थापना से वेतन निर्धारण कार्य के लिए प्रखंड या अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाने, पुनरीक्षण के संबंध में प्रखंडों को स्पष्ट दिशा निर्देश देने,अप्रैल व मई माह एवं सेवंथ पे एरियर का अविलंब भुगतान करने, नियोजन इकाइयों को टीइटी प्रमाणपत्र शिक्षकों को वापस करने संबंधी निदेश जारी करने आदि मांगें की है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने इस मसले पर पहल करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा कार्यालय सचिव धर्मांशु झा, मीडिया प्रभारी रोशन यादव , विनोद कुमार, विक्रांत आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement